Panipat News : लायंस क्लब ने चेतना स्कूल के 70 बच्चों को बांटे टिफिन, कॉपी व स्लेट

0
98
Lions Club distributed tiffin, copies and slate to 70 children of Chetna School.
(Panipat News) पानीपत। लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा आज काबड़ी रोड देवनगर में रीना सिंगला द्वारा संचालित चेतना स्कूल में  70 बच्चों को टिफिन,कॉपी व स्लेट वितरित की गई। वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स.परमजीत सिंह ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता क्लब के प्रधान रविंद्र जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम में चेतना परिवार के संस्थापक दीपचंद निर्मोही ने बताया कि पानीपत में 59 चेतना स्कूल चलाए जा रहे हैं। जहां सरकार के स्कूल नहीं हैं उन स्थानों पर चेतना परिवार अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ेंगे तभी अंधेरा दूर होगा। चेतना परिवार ने जन सहयोग से शिक्षा की अलख जगाने का बीड़ा उठा रखा है। मुख्य अतिथि स.परमजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के बगैर मानव अधूरा है।
इसलिए सभी को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। क्लब के वरिष्ठ सदस्य हरि मोहन गुप्ता ने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़े तभी वह बड़े आदमी बन सकते हैं। प्रधान रविंद्र जैन ने कहा कि लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर जरूरतमंद बच्चों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। क्लब के सचिव सुखविंदर सिंह ने कहा कि क्लब का मकसद हर जरूरतमंद की मदद करना है। ऊंची दुनिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद पांचाल व महासचिव मोहन लाल ने लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के पदाधिकारियों द्वारा चेतना स्कूल के बच्चों का सहयोग करने पर धन्यवाद किया। चेतना स्कूल की अध्यापिका सिमरन ने लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेगी।