लिनस क्लब पानीपत ग्रेटर अपना आशियाना में राखी का त्यौहार मनाया

0
406
Panipat News/Linus Club celebrated Rakhi festival at Panipat Greater Apna Aashiyana
Panipat News/Linus Club celebrated Rakhi festival at Panipat Greater Apna Aashiyana
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। लिनस क्लब की प्रधान शोभा सिंगला, नीलम अग्रवाल और मीना बंसल ने मंगलवार को जन सेवा दल अपना आशियाना में आकर उन भाइयों को राखी बांधी, जिन्हें आज तक अपनी बहनों का प्यार भी नसीब नहीं हुआ था। आज उन्हें भी राखी बंधवा कर ऐसा प्रतीत हुआ कि हमारा भी अपना परिवार है, हमारी भी बहने हैं, जो आज हमें राखी बांधने आई हैं। सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी राखी के साथ सभी भाइयों को एक एक तिरंगा झंडा भी दिया गया।

 

Panipat News/Linus Club celebrated Rakhi festival at Panipat Greater Apna Aashiyana
Panipat News/Linus Club celebrated Rakhi festival at Panipat Greater Apna Aashiyana

सेवा के कार्य सराहनीय

जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि जिनका दुनिया में कोई नहीं है उन्हें आज जब अपनी बहनों का प्यार मिला यह देखकर हमारी आंखों में आंसू आ गए। जन सेवा दल अपना आशियाना में जिनकी सेवा कर रहा है उनका भी आज इस दुनिया में सब कुछ है। जन सेवा दल आप सभी से प्रार्थना करता है आप अपने बच्चों के जन्मदिन सालगिरह या कोई भी त्यौहार हो आप इनके साथ आकर मनाएंगे तो आपके घर में बहुत खुशियां आएंगी। यह पानीपत के लिए बड़े ही गौरव की बात है। सेवा के कार्य में जन सेवा दल के प्रधान किशन मनचंदा, चमन गुलाटी, कमल गुलाटी आदि ने सभी बहनों का धन्यवाद किया और लिनस क्लब पानीपत ग्रेटर का आभार जताया कि उनका यह सेवा के कार्य सराहनीय है।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच