आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह समालखा के भापरा स्टेडियम के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह मेंं प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की फाईनल रिहर्सल शनिवार को स्टेडियम के मैदान में की गई। फाईनल रिहर्सल का डीसी सुशील सारवान ने अवलोकन किया और उन्होंने समारोह को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे और प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
स्कूलों के बच्चों ने फाईनल रिर्हसल में अपनी प्रस्तुति दी
फाइनल रिहर्सल में परेड कमांडर आईपीएस कुलदीप सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने फाईनल रिर्हसल में अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा पुलिस परेड, एनसीसी और स्काउट एण्ड गाईड के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी शो व अन्य कार्यक्रम की फाईनल रिहर्सल भी की गई। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा योगा कार्यक्रम भी रखा गया है।
डयूटी में कोताही न बरतने के निर्देश दिए
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सभी पुलिस अधिकारियों को अच्छी तरह से परेड में शामिल होने और डयूटी में कोताही न बरतने के निर्देश दिए। एडीसी वीना हुड्डा ने सभी टीमों के इंचार्ज को कहा कि वे मुख्य समारोह के दिन सुबह प्रात: ठीक आठ बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी समय पर पहुंचकर अपनी डयुटी सही समय पर करने के निर्देश दिए।
हैरतअंगेज कारनामे आकर्षण का केंद्र रहेंगे
कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के डॉग स्क्वायड, हॉर्स राइडिंग और मोटरसाइकिल पर दिखाए जाने वाले हैरतअंगेज कारनामे आकर्षण का केंद्र रहेंगे। एसपी शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य समारोह में हरियाणा पुलिस का कमांडों दस्ता भी इस बार मार्च पास्ट में भाग ले रहा है। इसके साथ साथ स्वान दस्ता और हॉर्स राइडिंग दस्ता भी अपना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर करनाल रेंज के आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता, एसडीएम अश्वनी मलिक, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर
ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना