Panipat News : महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल भवन में हुआ लिफ्ट का शुभारंभ

0
94
Lift inaugurated in Maharishi Dayanand Bal Gurukul building

(Panipat News) पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बने महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल भवन में बच्चों की सुविधा और आधुनिक युग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान श्री वीरेंद्र आर्य प्रबंधक रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जागलान तथा प्राचार्य मनीष घनघस ने रिबन काटकर लिफ्ट का शुभारंभ किया।

महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल भवन आधुनिक युग के अनुसार सभी सुख सुविधाओं से पूर्ण है।बच्चों को दैनिक यज्ञ के साथ-साथ वैदिक शिक्षा भी दी जाती है। सीबीएसई की शिक्षा के साथ-साथ खेलों और संस्कारों का भी बच्चों में ध्यान रखा जा रहा है। आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रबंधक समिति और भी अलग-अलग चीजों को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं ।पानीपत शहर के लोगों के लिए गुरुकुल भवन जैसी सुविधा होना गर्व की बात है। सभी स्टाफ सदस्यों ने इस अवसर पर प्रबंधक समिति का आभार व्यक्त किया।