Panipat News : रिश्तों में मिठास लाएंगे तो जीवन खुशहाल हो जाएगा : बी के सुनीता

0
111
Life will become happy if we bring sweetness in relationships: BK Sunita

(Panipat News) पानीपत। सेक्टर-12, हुडा स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार, कारोबार में बिजी होते हुए भी इजी रहे। एक उत्तम ड्राइवर की तरह परिवार में रिश्तों की गाड़ी को संभालना आना चाहिए। एक परफेक्ट ड्राइवर कभी किसी से टक्कर नही होने देता। इसी तरह रिश्तों में हरेक की नेचर को समझ कर उनसे व्यवहार करें तो कभी टकराव नहीं होगा। अपने विषय पर आगे बोलते हुए बहन जी ने कहा कि रिश्तों को संभालना ऐसे होता है जैसे किसी तितली को पकड़ना। जोर से पकड़ने पर मर जाती है, छोड़ दें तो उड़ जाएगी और प्यार से पकड़ेंगे तो रंग छोड़ जाती है। इसलिए रिश्तों में भी ऐसा प्यार होना चाहिये, जो जीवन में रंग भर दे।

बहनजी ने कहा तीन मन्त्र सदा याद रखें शुकराना यानी जो मिला है उसके लिए हमेशा परमात्मा का शुक्रिया करें। मुस्कुराना और किसी को दुख नहीं देना। इस मौके पर ज्ञान मानसरोवर निदेशक ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने (सप्ताह भर में) किए गए विभिन्न स्थानों पर रक्षाबंधन के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि *व्यापारियों, चिकित्सकों, शिक्षकों, महिला वर्ग तथा प्रशासनिक अधिकारियों सहित जेल में जाकर कैदियों को भी राखी बांधी गई। इसके अलावा अंध महाविद्यालय, एन एफ एल, थर्मल, रिफायनरी और आस पास के करीब 120 गांव में जाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। ब्रह्माकुमार ने यह भी बताया कि इस दौरान न केवल राखी बांधी गई बल्कि सभी से व्यसनों एवं विकारों से मुक्त रहने का संकल्प भी कराया गया। अंत में बीके ज्योति बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया और आए हुए मेहमानों को सुनीता बहन ने रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा भी कराया गया।