Aaj Samaj (आज समाज),Life Prestige of Shri Ram Panchayati, पानीपत : वेद की रिचाओ के साथ श्रीराम पंचायती की प्राण प्रतिष्ठा हुई हरियाणा के एकमात्र प्रकटे श्वर हनुमान मंदिर में गुरुवार को श्री देव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ। जिसमें श्री राधा कृष्ण नव दुर्गा के नौ स्वरूप और श्री राम पंचायती की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष श्री रमेश बंसल कोषाध्यक्ष संजय ने कहा कि ऐतिहासिक धर्म स्थली पानीपत के स्वयंभू राजा का दरबार आज सज गया। मंदिर नव निर्माण समिति के संयोजक विकास गोयल व ट्रस्टी हरीश बंसल ने कहा कि 8 वर्षों के लंबे अंतराल की मेहनत कशीदाकारी सर्वोत्तम वास्तु के मिश्रण से यह सर्वोत्तम मंदिर जनता को समर्पित हो पाया।
मां दुर्गा के नौ स्वरूप स्थापित हुए
उन्होंने कहा कि राम सीता जी का राम राम दरबार तो सब तो सभी मंदिरों में विराजमान है, किंतु राम जी की अपनी पंचायती के साथ पहली बार अष्ट धातु से विशाल स्वरूप परकटेश्वर हनुमान मंदिर में विराजमान हुए। विकास गोयल ने कहा कि राम जी अपने परिवार के साथ जिसमें मां सीता भाई लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न एवं हनुमान जी के साथ बैठी मुद्रा में जब विराजमान होते हैं तो उसे राम पंचायती कहते हैं। साडे 4 फुट की अष्ट धातु में राम पंचायती का निर्माण विश्व में पहली बार हुआ है। पानीपत नगर का सौभाग्य है यह पानीपत में स्थापित हुई, वहीं दूसरी ओर अष्ट धातु में ही मां दुर्गा के नौ स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी, मां स्कंदमाता, मां महागौरी, मां शैलपुत्री, मां कालरात्रि, मां चन्द्र घंटा, मां कात्यायनी, मां कूष मांडा स्थापित हुए।
अटूट भंडारा आयोजित किया
आज सूर्योदय से ही नगर के कोने-कोने से हजारों लोग मंदिर दर्शनों को निकल पड़े मंदिर समिति की ओर से अटूट भंडारा भी आयोजित किया गया। सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष कृष्ण रेवड़ी ने कहा कि धर्म नगरी की माला में मोतियों के साथ-साथ आज माला में रत्न गणित लॉकेट भी आ गया। अब धर्म नगरी पानीपत और अधिक चमचमाएगी। इस अवसर पर विजय जैन, देवेंद्र दत्ता, पवन बंसल, मूलचंद चौहान, मोहित जैन, मेघराज गुप्ता, विनय बंसल, सुभाष चौहान, दीपक गर्ग, सतवीर गोयल, विशाल गोयल, ईश्वर अग्रवाल, अजय बंसल मोहित जैन आदि मौजूद रहे।