आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी में जिला राजस्व अधिकारी डॉ. राजकुमार भौरिया का विद्यालय प्राचार्य डॉ. रविन्द्र डिकाडला एवं स्टॉफ सदस्यों व छात्रों ने विद्यालय परिसर में पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर तथा शॉल पहना कर स्वागत किया गया। डॉ राजकुमार भौरिया ने अपने गांव के जीवन व अपनी प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल में होने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गुरुओं के महत्व और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को सर्वोपरि बताया।
बोर्ड परीक्षाएं तनाव रहित देनी चाहिए
गुरु के ज्ञान के बिना जीवन सम्भव ही नहीं है और गुरू ज्ञान बिना जीवन में सफलता भी सम्भव नहीं। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड परीक्षाएं तनाव रहित देनी चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सकें। परीक्षा के दिनों में छात्रों को चाहिए कि वे स्वस्थ भी रहे तथा उचित समय सारणी अपनाकर परीक्षा की तैयारी करें। इस अवसर पर मंच संचालन सुनील कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अर्चना, सुनीता रानी, सुषमा, पूजा, गुलशन कुमार, राकेश मिश्रा, जयपाल शर्मा, अनन्त राम उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : दूरदर्शन के डीडी हिमाचल चैनल की 24 घंटे प्रसारण सेवाओं का शुभारंभ
ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा करवाया गया सूर्य नमस्कार
ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे