पानीपत। नूरवाला में एवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को गुरु पूर्णिमा के उत्सव को बड़ी धूमधाम से और उमंग पूर्वक मनाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर कविता का पाठ किया और निबंध सुनाया। बच्चों ने अपने अपने तरीकों से गुरु के पद का वर्णन किया और साथ ही पेंटिंग भी बनाई। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र शास्त्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरु के बिना जीवन सफल नहीं हो सकता और कहा गुरुचरण मिल जाएं जिसे, वह भवसागर से पार है। उन्होंने बताया कि सबसे पहला गुरु माता है और पिता है और फिर अध्यापक है।
सबसे ऊंचा स्थान समाज में गुरु का ही माना जाता है
बच्चों से कहा सभी का सम्मान करना और उनके कहे हुए वचनों को पालन करने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। गुरु का स्थान कोई नहीं ले सकता। सबसे ऊंचा स्थान समाज में गुरु का ही माना जाता है। अध्यापिका गीता अरोड़ा ने मंच संचालन किया और वरिष्ठ अध्यापिका ममता ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अध्यापिका सपना, भानुप्रिया, अंजलि, कविता, विमला, रचना और कुमारी नीरज, ज्योति प्रजापत भावना, काजल, सिमरन, शालू आदि उपस्थित रहे।