पानीपत के गांव सिम्भलगढ़ में किया गया लाईब्रेरी का उद्धाटन

0
287
Panipat News/Library inaugurated in Simbalgarh village of Panipat
Panipat News/Library inaugurated in Simbalgarh village of Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति पानीपत एवं शहीद वीरेंद्र स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में गांव सिम्भलगढ़ की मंदिर वाली चौपाल में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। जिसमें लगभग 70 महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ शंकरलाल सामाजिक न्याय मंच इसराना के सदस्य डॉ नवमीत ने कहा की सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़े इस  गांव के लोगों के द्वारा शहीद भगत सिंह के नाम से लाइब्रेरी की स्थापना करना बहुत ही सराहनीय कदम है। भगत सिंह ने जीवन के अंतिम क्षणों तक पुस्तकों के साथ बेहतर रिश्ता बना कर रखा।

 

Panipat News/Library inaugurated in Simbalgarh village of Panipat
Panipat News/Library inaugurated in Simbalgarh village of Panipat

मंच संचालन हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के कोषाध्यक्ष वेदपाल ने किया

यह पुस्तकालय विचार और ज्ञान के प्रचार प्रसार का केंद्र विकसित होगा, ताकि गांव के प्रत्येक जन साहित्य के साथ जुड़ सके। मंच संचालन हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के कोषाध्यक्ष वेदपाल के द्वारा किया गया। समिति के कार्यकर्ता मोमिन व सुमन ने किसान और मजदूर के जीवन पर आधारित गीतों से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। शहीद विरेंद्र स्मारक समिति के सह सचिव सतीश चौहान ने कहा कि साहित्य व्यक्ति को संवेदनशील बनाता है।  समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है और साहित्य समाज को ज्ञान की रोशनी देने के साथ-साथ संघर्ष के लिए भी तैयार करता है। इस अवसर पर अनुज, नीलम, शीला, परवीन, आशा, शीतल, सुमन, मोमिन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook