आज से 7 दिन चलो थिएटर : रवि मोहन

0
166
Panipat News/let's go to the theater Repeated edition will start with Prem Ramayana in piet
Panipat News/let's go to the theater Repeated edition will start with Prem Ramayana in piet
  • चलो थिएटर का पाइट में बार-बार संस्करण प्रेम रामायण से होगा शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (समालखा)। रास कला मंच की ओर से 21 से 27 मार्च तक चलो थिएटर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज में लगातार सात दिन थिएटर कला का मंचन होगा। चलो थिएटर का यह 12वा संस्करण है।पाइट कॉलेज में आयोजित बैठक में रास कला मंच के निदेशक रवि मोहन ने बताया कि 21 मार्च मंगलवार को प्रेम रामायण मंचन से इसका शुभारंभ होगा। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल एवं सचिव सुरेश तायल ने बताया कि 21 मार्च को शुभारंभ कार्यक्रम में सुपवा के वीसी गजेंद्र चौहान मुख्य अतिथि होंगे।

3 दिन नाटक का मंचन कॉलेज में आकर देख सकते हैं

गजेंद्र चौहान ने महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि  नाटक देखने पहुंचेंगे। स्कूलों के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। मंगलवार, बुधवार एवं आगामी सोमवार यह 3 दिन आप नाटक का मंचन कॉलेज में आकर देख सकते हैं। जिस तरह दिल्ली में नाटकों का आयोजन होता है ठीक उसी तरह पाइट  में चलो थिएटर का आयोजन किया जा रहा है

यह नाटक दिखाए जाएंगे

प्रेम रामायण, लूना, रेजांगला, ग़ालिब , स्लो प्वाइजन, चेखव की दुनिया और अंधा युग। अब तक आपने रामायण धारावाहिक में जो देखा प्रेम रामायण का मंचन उससे अलग होगा और आपके लिए एक नया अनुभव होगा। इसमें श्री लक्ष्मण की धर्मपत्नी और मेघनाद की धर्मपत्नी का संवाद देखने योग्य है। लूना एक पंजाबी नाटक है।इसके अलावा नशे के खिलाफ बनाया गया स्लो प्वाइजन नाटक आपको अंदर से झकझोर देगा।