Leprosy Search Campaign : जिले में 1 मई से 14 मई तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

0
242
Panipat News/Leprosy patient search campaign will run in the district from May 1 to May 14
Panipat News/Leprosy patient search campaign will run in the district from May 1 to May 14
Aaj Samaj (आज समाज), Leprosy Search Campaign, पानीपत: जिला सचिवालय में वीरवार को 1 मई से 14 मई तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की एक बैठक उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले में 1 मई से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस अभियान को लेकर बारीकी से योजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत ऐसे एरिया पर विशेष रूप से फोकस करके सघन अभियान चलाएं जहां के लोग संसाधनों के अभाव के कारण चर्म रोग होने पर चिकित्सक के पास जाने को टाल देते हैं। इस अभियान के तहत रोगियों को जांच कर पता लगाया जाएगा। कुष्ठ रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

यह छूत की बीमारी नहीं है

उपायुक्त ने बताया कि इसको लेकर जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों, ईंट भट्टों, स्कूलों में विभाग की टीम जाकर कुष्ठ रोगियों का पता लगाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि यह छूत की बीमारी नहीं है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस प्रकार का जिले में अभियान चलाया गया था सरकार द्वारा इसे दोबारा चलाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने इस मौके पर किन कारणों से कुष्ठ रोग फैलता है व इसके लक्षण क्या है व इसका कैसे बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर नगराधीश राजेश सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉक्टर ललित, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर कर्मवीर चोपड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।