Lecturer’s Welfare Association : राजेश मलिक को सर्वसम्मति से चुना लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन का जिला प्रधान 

0
304
Panipat News/Lecturer's Welfare Association's election for the post of head of District Panipat
Panipat News/Lecturer's Welfare Association's election for the post of head of District Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Lecturer’s Welfare Association, पानीपत : लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन का जिला पानीपत के प्रधान पद का चुनाव डा. रविंद्र डिकाडला राज्य प्रधान व संरक्षक रामफल सहरावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। चुनाव आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया गया। चुनाव में विक्रम बेनीवाल बतौर पीओ व महावीर गहलावत आरओ रहे। चुनाव में संजय गाहल्यान व राजेश मलिक रिसालु ने फार्म भरे। बाद में संजय गाहल्यान ने अपना समर्थन राजेश मलिक रिसालु को दे दिया। जिससे सर्वसम्मति से राजेश मलिक को जिला प्रधान पद पर चुन लिया गया, जिसकी घोषणा विक्रम बेनीवाल ने की।

सदस्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया

राज्य प्रधान डा. रविंद्र डिकाडला ने पिछले तीन वर्षों की संगठन की गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में शामिल लवा के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सभी ने ट्रांसफर नीति में बदलाव, रेशनेलाइजेशन, स्थाईकरण पर अपने विचार रखे। प्रधान ने कहा कि महिलाओं के अंक किसी भी कीमत पर कम नहीं होने देंगे। नवनियुक्त जिला प्रधान राजेश मलिक ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने, उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी से भी मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर अर्चना देवी, सुनीता देवी, दिव्या, उषा, पुनीता, रामनिवास शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सत्यवान त्यागी, बलकार, यशपाल, श्रीप्रकाश, जगमिंदर आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।