Aaj Samaj (आज समाज) पानीपत: गुरुवार को लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान रविंद्र सिंह डिकाडला, रामफल सहरावत चेयरमैन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा निवास चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक अंशज सिंह, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक  सतबीर सिंह मान व निदेशक ज्वाइंट डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर आईटी सेल के डायरेक्टर व सभी शाखाओं के अधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहेे। जिसमें रविंद्र डिकाडला ने मांगों बारे और महावीर सिंह गहलावत ने स्थानांतरण नीति बारे तथा रामफल सहरावत ने मुख्य मांगों बारे बातें रखी।

शिक्षा मंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया

महावीर सिंह गहलावत महा सचिव लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने कलस्टर स्तर पर साइंस स्ट्रीम स्टार्ट करने की, दसवीं कक्षा के लिए गणित व विज्ञान की कक्षा को पढ़ाने के लिए 10 पीरियड करने तथा हिंदी के लिए 8 करने, जिलों को वरियता देने, पदोन्नति पीजीटी के पद खाली मानने बारे, प्राध्यापकों के पद हाई स्कूल में देने तथा विद्यार्थी विधालय परिवर्तन करने पर लगने वाला चार्ज 3 हजार रुपए वापिस लेने बारे सरकार से सहमति बनी। रामफल सहरावत पदनाम, स्थानीयकरण अनुपात, उप प्राचार्य, सीरियल नंबर 5500 तक पदोन्नति, एसीपी, एलटीसी बजट जारी करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, कॉलेज के प्रवक्ता पद प्रमोशन करने आदि मांगों पर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार ने पूरा करने का आश्वासन दिया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभाग की विभिन्न मांगों की समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डॉक्टर देशराज राज, रविंद्र सिंह डिकाडला, महावीर सिंह गहलावत, रामफल सहरावत यशवर्धन आदि उपस्थित रहे।