आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान रविंद्र डिकाडला एवं मुख्य संरक्षक रामफल सहरावत की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक सतवीर सिंह मान, सतपाल शर्मा व निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, डॉ अंशज सिंह से मिला। मुलाकात का मुख्य मुद्दा तबादला नीति से था। अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद यह स्थिति स्पष्ट हुई कि पहले तबादला नीति में कुछ बदलाव होंगे बाद में टीचर्स के ट्रांसफर किए जाएंगे। फिलहाल शिक्षा विभाग केवल आंकड़े जुटा रहा है, ताकि बाद में किसी भी तरह की समस्या न आए। डॉ रविंद्र डिकाडला व रामफल सहरावत ने संयुक्त बयान में कहा कि अधिकारियों से मिलकर वर्तमान में शिक्षकों को जो 15 ब्लॉक भरने थे उन्हें घटाकर पांच करवाया गया है।
लिस्ट जल्द ही ट्रांसफर से पहले जारी होगी
लेक्चरर से प्रिंसिपल पद पर जो प्रमोशन के केस मांगे गए हैं वह लिस्ट जल्द ही ट्रांसफर से पहले जारी होगी, ताकि ट्रांसफर में लेक्चरर को अधिक रिक्त स्थान प्राप्त हो सके व जल्द ही सभी लेक्चरर को कंफर्म भी किया जाएगा। जिन जोनो में कोई गलती हुई है उनमें भी सुधार किया जाएगा। संगठन के वित्त सचिव विक्रम बेनीवाल ने शिक्षा निदेशक के समक्ष अन्य मांगे भी रखी जिन पर गहनता से विचार किया गया और पूरी करने का आश्वासन दिया गया। एसीपी के मामलों में तेजी लाई गई है तथा नॉन एचटेट मामलों में एसीपी के केस के साथ अपना विभागीय पत्र साथ लगा कर भेजें ताकि कोई दिक्कत न आए। सभी सेंटा पास लेक्चरर को मॉडल संस्कृति स्कूलों में भेजा जाएगा तथा ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार किए जाएंगे इस अवसर पर कृष्ण पाल, यशवर्धन, अनिल नैन वे देशराज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।