आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राम फल सेहरावत की अध्यक्षता में लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार एचसीएस चेयरमैन वीपी यादव के साथ मांगो बारे मीटिंग की गई। डॉक्टर रविंदर डिकाडला ने बकाया मानदेय देने की मांग को दोहराया जिस पर भुगतान किया जा रहा है, जो मानदेय मार्किंग का फरवरी 2022 और दूसरी परीक्षा ड्यूटी मानदेय अगस्त 2022 में दिया गया था। उसके लिए दोबारा फिर धन्यवाद किया और मार्किंग मानदेय कम है। उसे फिर बढ़ाने की मांग की गई जिस पर आगे के लिए सहमति बनी प्रायोगिक परीक्षा के लिए महावीर गहलावत और सुरेंदर भिवानी ने एक्सटरनल एग्जामिनर की जिम्मेवारी की मांग की, जो अगले वर्ष से लागू होगी जहां परीक्षा केन्द्र होगा वहां प्रिंसिपल और प्रवक्ता की ड्यूटी नहीं लगेगी।
प्रत्येक छात्र के पेपर पर क्यू आर कोड लागू होगा
जहां परीक्षा केंद्र नहीं हो वहां ड्यूटी लग सकती है। सुनील नेहरा ने परीक्षा के दौरान खेलों में शामिल होने या भयंकर बीमारी से ग्रस्त होने वाले छात्रों की परीक्षा बाद में लेने की मांग की जिसे स्वीकार कर लिया गया और यह व्यवस्था इसी सत्र में लागू होगी, जिसका परीक्षा केंद्र भिवानी में स्थापित होगा जो छात्र दसवीं या बारहवीं में फैल हो जाएगा, वह ओपन बोर्ड से परीक्षा दे सकता है। उसके लिए पांच वर्ष का समय दिया जाएगा, जिसमे उसे अपनी परीक्षा पूरी करनी होगी। नक़ल रोको अभियान के तहत बोर्ड द्वारा इस बार की परीक्षा में प्रत्येक छात्र के पेपर पर क्यू आर कोड लागू होगा जो भारत वर्ष में किसी बोर्ड द्वारा पहली बार किया गया है।
सभी परीक्षा केन्द्रो पर कैमरे लगेंगे
राम फल सेहरावत ने पहले भी व अब भी मांग रखी की प्रश्न पत्र कॉलेज लेक्चरर से न बनवाकर स्कूल काडर के लेक्चरर से बनवाया जाए जिसे चेयरमैन व सचिव ने तुरंत ही स्वीकार कर लिया। इस बार प्राइवेट स्कूल में परीक्षा केंद्र होने पर ड्यूटी पर वही का स्टाफ रहेगा और आब्जर्वर के रूप में सरकारी स्कूल का प्राध्यापक नियुक्त होगा। सभी परीक्षा केन्द्रो पर कैमरे लगेंगे। भविष्य में कक्षा पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा पर भी विचार किया जा रहा है ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो। अगले सत्र 2022- 2023 में अप्रैल माह में ही सभी विषयों का सिलेबस बोर्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। मीटिंग बड़े ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुई।