लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के स्कूल लेक्चरर की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री व संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की

0
284
Panipat News/Lecturer Welfare Association
Panipat News/Lecturer Welfare Association
आज समाज डिजिटल,  Panipat news :
पानीपत। लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन (लवा) के राज्य प्रधान डॉक्टर रविंदर डिकाडला व मुख्य संरक्षक रामपाल सहरावत की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने गत दिवस 29 जून 2022 को चंडीगढ़ स्थित आवास पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, शिक्षा विभाग के निदेशक जे.गणेशन और हायर एजुकेशन के अतिरिक्त महानिदेशक दीपक कुमार से शिक्षा सदन पंचकूला में प्रदेश के स्कूल लेक्चरर की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंदर डिकाडला ने बताया कि पदनाम से संबंधित फाइल पर चर्चा की और स्कूल प्राध्यापकों को स्थाई करने, भविष्य में प्राचार्य पद भरने के लिए सिनियोरिटी न.4500 तक केस मांगने पर भी चर्चा की गई।

 

Panipat News/Lecturer Welfare Association
Panipat News/Lecturer Welfare Association
भविष्य में एलटीसी सभी को जल्द प्रदान करने को कहा गया तथा एसीपी मामले में जिला स्तर पर कोई भी ऑब्जेक्शन न लगे और एसीपी केसों को जल्द से जल्द भेजने की प्रक्रिया हो ऐसा पत्र भी विभाग द्वारा जारी करवाया गया। जिन स्कूल प्राध्यापकों ने नेट व पीएचडी की हुई है उन्हें कॉलेज काडर में प्रमोशन मिले। इस बार हायर एजुकेशन के अतिरिक्त महानिदेशक दीपक कुमार से भी चर्चा की है जिन्होंने सहानुभूति पूर्वक मामले को समझा है। इस दौरान उच्च अधिकारियों ने ट्रांसफर मामले में कहा है कि जुलाई माह में होने की बात कही है। इस दौरान जिला प्रधान कृष्ण दत्त पंचकूला, यशवर्धन पंचकूला, डॉ देशराज अंबाला, मनोज कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook