बोर्ड से संबंधित प्राध्यापक वर्ग की समस्याओं को लेकर शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव से मिला लवा प्रतिनिधिमंडल
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
समालखा। लैक्च्चर वेलफेयर एसोसिएशन(लवा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रविंदर डिकाडला व मुख्य संरक्षक रामफल सहरावत की अध्यक्षता में बोर्ड से संबंधित प्राध्यापक वर्ग की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव कृष्ण कुमार से मिला। यह मुलाकात बड़े ही सौहर्दपूर्ण माहौल में हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी समस्याओं को बोर्ड सचिव के सामने रखा। इन मांगों में प्रमुख रूप से कहा गया कि शिक्षा बोर्ड को सुझाव दिया गया कि वार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति न की जाए तथा आठवीं कक्षा हेतु बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाए।
बोर्ड परीक्षा के समस्त अमले का मानदेय भी बढ़ाया जाए
लवा प्रधान ने आगे कहा कि वार्षिक परीक्षा में प्रैक्टिकल के अंक संबंधित विद्यालय की बजाए एक्सटर्नल एग्जामिनर द्वारा ही बोर्ड पोर्टल पर अपलोड किए जाएं, ताकि सुचिता बनी रहे। बोर्ड परीक्षा के समस्त अमले का मानदेय भी बढ़ाया जाए। मार्किंग के दौरान मार्किंग केंद्रों पर किसी भी विषय में सिंगल एग्जामिनर की नियुक्ति न हो। एस ए टी परीक्षा प्रत्येक माह न होकर 3 माह में एक बार हो या परीक्षा का समय 2 या 3 दिन ही हो ताकि छात्रों की पढ़ाई के समय को बचाया जा सके। वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र कॉलेज काडर की बजाए स्कूल काडर के प्राध्यापकों से ही तैयार करवाएं जाए। इस अवसर पर लवा के महासचिव महावीर गहलावत, सुरेंद्र लुहाच जिला प्रधान भिवानी, साहबसिह रंगा, राजकुमार शर्मा, विक्रम बेनीवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।