संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरने से वकील की मौत

0
304
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से एक वकील की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। जानकारी मुताबिक योगेश के पिता रणधीर ने डायल 112 पर परिजनों ने कॉल की थी कि उनका बेटा योगेश अभी तक घर नहीं आया है। हो सकता है कि वह कोर्ट कांम्प्लेक्स में ही न हो। सूचना मिलने पर पुलिस भी चैंबरों की बिल्डिंग में पहुंची।

अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई

जहां पुलिस ने पहुंच कर देखा कि योगेश नीचे जमीन पर गिरा हुआ था। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश के पिता रणधीर ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 6 का रहने वाला है। उनके बेटे एडवोकेट योगेश के पैर में चोट लगी हुई थी। चोट के कारण वह सही से चलने में असमर्थ था। वह छड़ी के सहारे चलता था। इसी बीच जब वह चैंबरों की बिल्डिंग से नीचे उतर रहा था, तो उसकी छड़ी रेलिंग में अड़ गई होगी, जिससे वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े: कैथल जिला परिषद की मतगणना का कार्य हुआ संपन्न

Connect With Us: Twitter Facebook