पानीपत: देर रात शहर के काली रमना मोहल्ले में गोली चली जिसमें एक दुकानदार व कुछ अन्य लोगों पर चलाई गई। जिससे दुकानदार सहित सभी बाल-बाल बच गए। पीड़ित दुकानदार ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के काली रमना मोहल्ला वासी कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी समालखा में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। 15 अप्रैल को मैं अपनी दुकान बंद करके गाड़ी में सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में मैंने चाचा के लड़के धन मोहन उर्फ रोहित को भी गाड़ी में बिठा लिया। रात्रि करीब 10 से 11 बजे के आसपास विनोद के मकान के सामने चौक पर पहुंचे तो वहां पर मोहल्ले के सौरव साहिल व कुछ अन्य लड़के बैठे हुए थे। जिन्हें देखकर हम भी रुक गए।
ज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू
इसी दौरान शमशान वाली गली की तरफ से एक युवक हाथ में हथियार लेकर बाइक से उतर कर आता हुआ दिखाई दिया। जिसने एकदम हमारी तरफ जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जिस पर हम सभी डर के मारे वहां से भागने लगे तो उसने फिर मेरी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर दोबारा से हमें जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जिससे हम बाल-बाल बच गए। गोली गाड़ी की फैडर मैं लग गई। इसके बाद बदमाश अपने साथियों सहित रात के समय फायदा उठाकर बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए श्मशान वाले रास्ते की तरफ मौके से फरार हो गया। लेकिन उसने आगे शमशान के पास जाकर फिर से गोली चलाई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज बंसीलाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है