मकान मालिक का बेटा ही निकला चोर

0
313
Panipat News/Landlord's son is a thief
Panipat News/Landlord's son is a thief
  • चोरी की 4 सोने की अंगूठी, 2 आर्टिफिशल अंगूठी व 8 हजार रूपए बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए-थ्री की टीम ने गत बुधवार को सेक्टर 12 में किराएदार के घर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मकान मालिक का बेटा अखिल ही निकला। पुलिस टीम ने आरोपी अखिल को काबू कर उसके कब्जे से चोरोशुदा 4 सोने की अंगूठी, 2 आर्टिफिशल अंगूठी व 8 हजार रुपए बरामद कर आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

परिवार सहित रिश्तेदार के घर खाना खाने के लिए गए थे पीड़ित

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया गत वीरवार को थाना चांदनी बाग में करन पुत्र अशोक ने शिकायत देकर बताया था कि वह सेक्टर 12 में किराए पर मकान लेकर परिवार सहित रहता है। वह बुधवार की सायं करीब 9:30 बजे परिवार सहित रिश्तेदार के घर माडल टाउन में खाना खाने के लिए गए थे। करीब 3 घंटे बाद वापिस घर आए तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। अंदर जाकर चैक किया तो कमरे में रखे ड्रैसिंग टेबल की दराज में रखी 4 सोने की अंगूठीयां, 2 आर्टिफिशियल अगूठियां व करीब 8 हजार रुपए नहीं मिले। उसे शक है की घर की दूसरी मंजिल पर अकेले रह रहे मकान मालिक के बेटे अखिल ने जैवरात व पैसे चोरी किए है।

आरोपी नशा करने का आदी

शिकायत पर चोरी विभिन्न धाराओं के तहत थाना चांदनी बाग में आरोपी अखिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से जांच शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया सीआईए थ्री की टीम ने शनिवार को मामले में आरोपी अखिल को मित्तल मेगा मॉल के पास से गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने किराएदार के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।