• 10 जनवरी को करनाल महापंचायत में जुटेंगे लाखों किसान : जाखड़
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा गन्ने के भाव बढ़वाने को लेकर शुगर मिल डाहर (पानीपत) में दो घंटे गन्ने का तोल बंद करवाकर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता भाकियू ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना और प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने शिरकत की। भाकियू चढूनी द्वारा आयोजित धरने में सैंकड़ो गन्ना किसानों ने भाग लिया।

आय दोगुनी होने की बजाय महंगाई जरूर दोगुना से भी ज्यादा हो गई

धरने की अध्यक्षता करते हुए भाकियू ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुना करेंगे, लेकिन आय दुगनी होने की बजाय महंगाई जरूर दोगुना से भी ज्यादा हो गई, जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है। आज जहां मिल गन्ने की खोई 450 रुपए प्रति क्विंटल बेच रहा है, लेकिन किसानों से गन्ना 362 रुपए प्रति क्विंटल खरीद रहा है जो कि किसानों के साथ भद्दा मज़ाक़ है। भाकियू (चढूनी) प्रदेश सरकार से मांग करती है कि किसानों को गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए अन्यथा प्रदेश के किसान सड़को पर उतरेंगे।

गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया तो 10 जनवरी को महापंचायत कड़े फैसले लिए जाएंगे

भाकियू जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि अगर 10 जनवरी से पहले गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया तो 10 जनवरी को करनाल अनाज मंडी में पुरे हरियाणा के लाखों किसानों की महापंचायत में कड़े फैसले लिए जाएंगे, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर भाकियू कार्यकारी ज़िलाध्यक्ष राम सिंह कुंडू, युवा जिला उपाध्यक्ष नदीम ग़ुज्जर, कानूनी सेल ज़िलाध्यक्ष संदीप एडवोकेट, इसराना हल्का प्रधान राजरूप फ़ौजी, सुरेंद्र नांदल, राजेंद्र दहिया, रविंद्र बिहोली, सुमित शाहपुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।