लैय्या बिरादरी भगवान हनुमान के जन्मोत्सव में लेगी भाग : सलूजा

0
170
Panipat News/Laiya fraternity will participate in the birth anniversary of Lord Hanuman: Saluja
Panipat News/Laiya fraternity will participate in the birth anniversary of Lord Hanuman: Saluja
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लैय्या बिरादरी आगामी 6 अप्रैल को मनाए जा रहे हनुमान जन्मोत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लेगी। ये बात लैय्या बिरादरी के प्रधान गजेंद्र सलूजा ने मॉडल टाऊन स्तिथ दीपक सलूजा के आवास पर बिरादरी के गणमान्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। गजेंद्र सलूजा ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद महराज की प्रेरणा से नगर की सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाएं हनुमान जन्मोत्सव में धूम धाम से भाग ले रही। लैय्या बिरादरी भी उनसे प्रेरित हो कर समारोह में भाग लेगी।

समारोह में भाग ले कर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया

उन्होंने कहा कि यात्रा भीम गौड़ा मन्दिर से चलकर, सेठी चौक, अमर चौक, पचरंगा बाजार, इंसार बाजार होते हुए श्री देवी मंदिर पहुंचेगी। इस रास्ते में बिरादरी स्वागत द्वार लगाएगी तथा श्री देवी मंदिर प्रांगण में जल पान का स्टाल लगाए। गजेंद्र सलूजा ने सभी नगर वासियों से समारोह में भाग ले कर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया। बैठक  दीपक सलूजा, अनिल नंदवानी, परमवीर ढींगड़ा, सुरेश दुर्गा, विजय रेहानी, नारायण दत्त चावला, संत लाल अग्घी, नरेंद्र बरेजा, कालू बजाज, गोविंद, नितिन नागपाल आदि मौजूद रहे।