Panipat News : आर्ट ऑफ़ लिविंग पानीपत परिवार द्वारा कुसुम धीमान को किया गया सम्मानित

0
163
Kusum Dhiman honored by Art of Living Panipat family

(Panipat News) पानीपत। हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान हरियाणा स्टेट के पहले व एकमात्र लम्बूरियन योग टीचर बनकर आए हैं, उनकी इस उपलब्धि पर आर्ट ऑफ़ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा उनको शॉल पहनाकर वह बुके देकर सम्मानित किया गया। आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर डॉ सुधीर सूद व सीनियर वालंटियर हरीश बंसल द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया गया,डॉ सुधीर सूद ने कहा कि कुसुम धीमान पानीपत चैप्टर के लिए एक नायाब हीरा है वह पानीपत चैप्टर उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है।

धीमान द्वारा पानीपत चैप्टर द्वारा उनको सम्मानित किए जाने पर सबका धन्यवाद दिया। लुम्बूरियन योग के विषय में बताते हुए कहा गया कि यह एक अत्यंत प्राचीन पद्धति है वह 16 साल से लेकर 100 साल तक का बुजुर्ग भी इसे बहुत आसानी से कर सकता है। यह योग की अत्यंत ही प्रभावशाली पद्धति है। सम्मान समारोह के साथ-साथ सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अंत में प्रसाद की भी व्यवस्था की गई इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग टीचर्स डॉ सुधीर सूद, अनीता खुराना, विक्रांत वर्मा, मोनिका गोयल, डी डीसी मेंबर संजीव मनचंदा के अतिरिक्त नमन गोयल, यतिन कथूरिया,विश्व, अखिल, सुमित देव सुरेश वाधवा, नंदवानी वह अन्य आर्ट ऑफ लिविंग वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे लिए कार्यक्रम के अंत में नया साल सबके लिए अत्यंत शुभदायक व मंगलकारी हो ऐसी मंगल कामना भी की गई।

Panipat News : “खुशियों भरी जिंदगानी” कार्यक्रम का आयोजन