panipat news आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई के 39 स्वयंसेवकों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित

0
155
Kurukshetra University honored 39 volunteers

पानीपत। आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के 39 स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट सामाजिक योगदान को देखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा विशेष मैरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित गया। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने इन सभी विद्यार्थियों को यह मेरिट प्रशस्ति पत्र देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आगे चलकर नौकरी व उच्च शिक्षा में इस सर्टिफिकेट का विशेष महत्व होता है। एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा डुडेजा को बधाई दी। एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विवेक गुप्ता जानकारी देते हुए कहा कि इन स्वयंसेवकों ने निरंतर दो वर्षों में कठिन परिश्रम करते हुए विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने बताया कि रक्तदान, पौधारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों जैसे स्टेट एडवेंचर कैंप, यूनिवर्सिटी कैंप इत्यादि में भाग लिया।

एनएसएस के बैज पर बनी कलाकृतियों का अर्थ

डॉ मनीषा डुडेजा ने कहा कि एनएसएस के बैज में 8 बार वाला कोणार्क मंदिर के रथ का पहिया दिन के 24 घंटों को दर्शाता है, जो धारण करने वाले को चौबीसों घंटे राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार रहने की याद दिलाता है। बैज में लाल रंग रा. से. यो. के स्वयंसेवकों में स्फूर्ति,ऊर्जा और सेवा भावना को दर्शाता है। नीला रंग ब्रह्मांड को दर्शाता है जिसका एनएसएस एक छोटा सा हिस्सा है, जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।