पानीपत। आईबी कॉलेज में सक्रिय मेधा फाउंडेशन के अंतर्गत सत्र 2023-24 में टैब सर्टिफिकेट कोर्स सम्पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए ‘अंकुरण’ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्लेसमेंट एवं गाइडेंस इकाई व मेधा के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 113 छात्र-छात्राओं ने प्रमाणपत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने मुख्य अतिथि महक छाबड़ा को तुलसी का पौधा भेंट करके किया। प्राचार्य डॉ गर्ग ने छात्रों को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए बधाई दी और साथ ही अपनी क्षमताओं को बढाकर प्रतिस्पर्धा हेतु सज्ज होने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि महक छाबड़ा ने भी मेधा के निरन्तर प्रयासों व विद्यार्थियों पर होने वाले उनके सुखद परिणामों की प्रशंसा की। प्लेसमेंट व गाइडेंस इकाई की संयोजिका डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि ये कोर्स छात्रों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करते हैं। मेधा प्रतिनिधि शाहिद अली ने अपने संबोधन में छात्रों को उनके कौशल विकास के लिए फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रमाणपत्र वितरण के दौरान, छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल-सुचारू-संयोजित बनाने व अनुशासनबद्ध रखने में डॉ निधान सिंह, डॉ स्वाति पूनिया व डॉ अंजलि ने मुख्य भूमिका निभाई।