Panipat News : कृष्ण पंवार छठी बार विधायक निर्वाचित हुए

0
2
Krishna Panwar elected MLA for the sixth time
  • चार बार असंध से दो बार इसराना से बने एलएलए, वर्तमान में राज्य सभा से भाजपा के सांसद है, विधायक व सांसद में से किस पद का त्याग करेंगे यह भाजपा हाईकमान तय करेगा

(Panipat News) पानीपत। चौधरी देवीलाल की राजनीतिक पाठशाला के विद्यार्थी रहे कृष्ण लाल पंवार छठी बार विधायक निर्वाचित हुए है। उन्होंने इसराना हलके से कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि का पराजित किया। वहीं पंवार इनेलो की टिकट पर चार बार असंध हलके से विधायक रह चुके है। पंवार सन् 2009 में इसराना हलके के वजूद में आने से यहां से इनेलो के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे।

सन् 2014में इनेलो ने पंवार का टिकट का दिया

इधर, सन् 2014में इनेलो ने पंवार का टिकट का दिया। इसके बाद पंवार ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के पास इसराना हलके से कोई सशक्त नेता नहीं था, भाजपा ने पंवार को टिकट थमा दी और वे, इसराना हलके से भाजपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए। पंवार का मान सम्मान बढाते हुए भाजपा ने उन्हें प्रदेश सरकार में जेल व परिवहन मंत्री बनया।

इधर, सन् 2019 में पंवार सत्ता विरोधी लहर का शिकार हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर वाल्मीकि से चुनाव हार गए थे। वहीं, प्रदेश में भाजपा के पास जमीन से जुडे हुए दलित नेता के रूप में सिर्फ पंवार ही है, इसके चलते भाजपा हाईकमान ने दलितों में अपनी पकड मजबूत बनाने के लिए पंवार को राज्यसभा से सांसद बनवा दिया। इधर, इसराना हलके से इस बार भी भाजपा के पास कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं था।

जबकि पंवार अपने पुत्र सुनील पंवार को इसराना से चुनाव लडवाना चाहते थे। भाजपा हाईकमान ने नए चेहरे पर दाव खेलने के बजाए सांसद के रूप में सेवारत पंवार को ही इसराना से मैदान में उतार दिया। वहीं, पंवार ने भी भाजपा हाईकमान को निराश नहीं किया। पंवार ने इसराना की सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में डाल दी। इधर, पंवार सांसद बने रहेंगे या फिर विधायक इस पर भाजपा हाईकमान निर्णय लेगी। वहीं राजनीतिक लोगों का मानना है कि विधायक निर्वाचित होने के बाद भाजपा हाईकमान पंवार से सांसद पद से इस्तीफा दिलवाएगी और नए चेहरे को सांसद बनवाकर राज्य सभा में भेजेगी।

यह भी पढ़ें : Panipat News : विज ने अपने सेवा भाव के बल पर दूसरी बार पानीपत सिटी को फतेह किया

यह भी पढ़ें : Panipat News : महीपाल ढांडा को प्राप्त मत प्रतिशत सबसे ज्यादा