आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बाबरपुर मंडी पानीपत के रहने वाले 80 वर्षीय कृष्ण लाल आहूजा जाते जाते 2 लोगों को नई जिंदगी दे गए। उनके सुपुत्र वीरेंद्र आहूजा, सुरेंद्र आहूजा, विनीत आहूजा और उनकी बेटी राज रानी ने बताया कि हम अपने पापा को तो नहीं बचा पाए, लेकिन उनकी आंखों को बचा लिया है। उनकी आंखें जन सेवा दल पानीपत समाजसेवी चमन गुलाटी कमल गुलाटी, श्याम लाल और सुभाष द्वारा माधव नेत्र बैंक करनाल को दान में दी गई, जिससे दो लोगों को रोशनी मिलेगी और नई जिंदगी मिलेगी। जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने बताया दो चुटकी राख या दो बंधुओं को आंख। यह फैसला आपका है।

जन सेवा दल के समाजसेवी 24 घंटे समाज सेवा में जुड़े रहते हैं

आंखें जिन दो लोगों को लगाई जाती हैं दोनों को नई जिंदगी मिलती है। जीते जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान। जन सेवा दल के समाजसेवी 24 घंटे समाज सेवा में जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा की जीते जी अपने अंग दान, शरीर दान, नेत्रदान आदि के लिए फॉर्म भर कर देना चाहे तो उसके लिए फार्म भर सकता है। जन सेवा दल आह्वान करता है कि मृत्यु उपरांत आप नेत्रदान, शरीर दान जरूर करें। यह महान सेवा है। कृष्ण लाल अहूजा का परिवार परम संत कृपाल सिंह महाराज के नाम लेवा है। इस सेवा के कार्य में जन सेवा दल की पूरी टीम सेवा में लगी हुई है।