आज समाज डिजिटल, Panipat News :
  • जन्माष्टमी पर कुछ इस अंदाज में कान्हा बने बच्चे ने फोड़ी मटकी
कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म में सबसे खास त्योहारों में से एक है। हर साल कृष्ण जन्माष्टमी सभी घरों में खूब धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर घर मंदिर और बाजार भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियों और सुंदर-सुंदर झांकियों से सजाए जाते हैं। वहीँ घरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर परिवार वाले छोटे बच्चों को प्यार से कान्हा बना कर सजाते है।

 

मॉडल टाउन में मां द्वारा कान्हा बना कर सजाए ह्रेयांश खन्ना और उदयंश खन्ना।

 

ये भी पढ़ें : सत्य साई प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया