पानीपत। जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण जन्म का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसके बाद विद्यालय के राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म शिक्षा समिति के प्रधान अनूप गर्ग, सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधान प्रमोद कुमार बंसल व प्रबंधक फकीरचंद बिंदल ने बच्चों को संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बच्चों को श्री कृष्ण के द्वारा बताएं ग‌ए‌ धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।