आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली। यह शपथ उन्हें उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने दिलवाई। शपथ लेने से पहले कृष्ण लाल पंवार ने संसद भवन परिसर में मत्था रखते हुए संसद भवन को नमन किया।

 

 

Panipat News/Krishan Lal Panwar takes oath as Rajya Sabha MP

आशाओं पर सदा खरा उतरने का प्रयास करूंगा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन पर जो विश्वास जताया है वे उसे कायम रखेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री ने जिस भरोसे के साथ मुझे जनसेवा की जो ज़िम्मेदारी दी है उन आशाओं पर सदा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

 

Panipat News/Krishan Lal Panwar takes oath as Rajya Sabha MP