ब्रह्माकुमारीज़ ज्ञान मानसरोवर में किसान सम्मान समारोह आयोजित

0
331
Panipat News/Kisan Samman Ceremony organized at Brahmakumaris Gyan Mansarovar
Panipat News/Kisan Samman Ceremony organized at Brahmakumaris Gyan Mansarovar
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर, थिराना में रविवार को राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को मंच पर बैठाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें यौगिक एवं जैविक खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान सभी किसानों ने अपने खेतों में रासायनों का प्रयोग ना करने की प्रतिज्ञा की। साथ ही नई पद्धति को अपनाने का फैसला भी लिया। इस शुभ कार्य के लिए मंच आसीन वक्ताओं व अतिथियों द्वारा
द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

आज हर इंसान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो चुका है

कार्यक्रम में ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण, संजय राघव, प्रधान सचिव भारतीय किसान यूनियन दिल्ली, बीके जयप्रकाश व बीके राजकुमारी बहन, दिल्ली, पानीपत सर्कल इंचार्ज बीके सरला बहन और विभिन्न गांव के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि संजय राघव ने कहा कि किसानों को इस बात का भय निकाल देना चाहिए कि अगर रसायन का प्रयोग नही किया तो फसल थोड़ी होगी या कमाई कम होगी। बीके भारत भूषण ने कहा कि आज हर इंसान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो चुका है, आपकी फसल की मुंहमांगी रकम देने के लिए लोग तैयार हैं।

फसल ज्यादा बढ़ाने का यह अच्छा विकल्प चुने

कितने ही हरियाणा के किसान लोग भी दूसरे प्रान्तो से महंगी कीमत पर अनाज खरीद करते हैं जहां से रसायन मुक्त अनाज मिलता है। बीके जयप्रकाश ने कहा कि अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए हमें किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करना चाहिए, बल्कि फसल ज्यादा बढ़ाने का यह अच्छा विकल्प चुने। बीके सरला बहन व बीके राजकुमारी बहन ने भी इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं रखी। दिल्ली से आए एक ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंच संचालन बीके माधुरी बहन ने किया।

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us: Twitter Facebook