आईबी कॉलेज की छात्रा कीर्ति ने 60 केजी भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल जीता

0
232
Panipat News/Kirti a student of IB College won the bronze medal by performing well in the 60 kg weight category.
Panipat News/Kirti a student of IB College won the bronze medal by performing well in the 60 kg weight category.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज की वुशू टीम ने इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर 2022 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सम्पन्न हुई। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कीर्ति ने 60 केजी भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विजेता खिलाड़ी कीर्ति को सम्मानित किया तथा बधाई दी। प्राचार्य महोदय ने बताया की छात्रा पहले भी कई बार महाविद्यालय के लिए पदक जीत चुकी है तथा जीत का श्रेय छात्रा की मेहनत, माता-पिता तथा उसके कोच को दिया। इस अवसर पर डॉ. निधान सिंह, प्रो. सुरेन्द्र देशवाल, लिपिक प्रेम बजाज, ममता व मदन मौजूद रहे।