Aaj Samaj (आज समाज),King Land Water Park Tour For Children,पानीपत: डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में समर कैंप के आठवें दिन बच्चों के लिए किंग लैंड वाटर पार्क भ्रमण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य मधु परासर, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा अध्यापक गण ने बच्चों को उत्साह पूर्वक विदा किया। नन्हे-मुन्ने बहुत उत्साहित थे। सभी हंसते गाते चुटकुले सुनाते, अंताक्षरी खेलते और मौज मस्ती के साथ अपने गंतव्य पर पहुंचे। इस वाटर लैंड में बच्चों ने ठंडे-ठंडे पानी में नहाने का आनंद लिया।

किंग लैंड मनोरंजन एवं रोमांच का एक अद्भुत स्थल

बच्चों के मासूम चेहरों पर खुशी के भाव देखकर अध्यापकगण भी भावविभोर हो गए और स्वयं को बच्चों के साथ मस्ती करने से रोक न पाए। इस दौरान स्विमिंग ट्रेनर व एक्सपर्ट की तरफ से बच्चों को पूल में उतरने से पहले रखी जाने वाली सावधानियों के साथ उन्हें जागरूक किया गया। किंग लैंड मनोरंजन एवं रोमांच का एक अद्भुत स्थल है, जहां बच्चों को आधुनिक तकनीक से निर्मित कई प्रकार के झूले देखने को मिलते हैं। पानी की सवारी और अनेक प्रकार के झूलों का आनंद उठाते हुए बच्चों का दिन रोमांच से भर गया। वाटर पार्क में कुछ झूले तो गहरे बेलना कार थे, जिनमें कई लहरें और कई मोड़ थे जिनका बच्चों ने भरपूर रूप से आनंद उठाया। बच्चों ने वहां जमकर एक दूसरे के साथ पानी में खेलते हुए मौज मस्ती की। उसके बाद बच्चों ने मिष्ठान और भोजन का आनंद लिया। बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।