Panipat News भाषण प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम                 

0
217
Panipat News Khushboo first in speech competition
पानीपत। आर्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में अंत: महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि विद्यार्थियों इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेते रहना चाहिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 31 अगस्त को काव्य पाठ प्रतियोगिता, 2 सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता और 3 सितंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। हिंदी विभाग के प्रा. विजय सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की अहम भूमिका इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह व हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. शालिनी ने निभाई। भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू, द्वितीय स्थान पर बी.बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पांजलि व तृतीय स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या रही। वहीं सांत्वना पुरस्कार बी.कॉम वोकेशनल द्वितीय वर्ष की छात्रा सुषमा और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रियांशु ने हासिल किया।