Aaj samaj (आज समाज),Khelo India University Games,पानीपत: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक जीत कर अपने महाविद्यालय के साथ-साथ कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन किया।
- अंकित व हिमांशी मलिक ने भी जीते रजत व कांस्य पदक
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दी जानकारी
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा व गोरखपुर में 24 मई से 3 जून तक किया जा रहा है। इन खेलों में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कुमारी विंका ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक, छात्र अंकित ने नौकायान ओपन स्पर्धा में एक रजत व नौकायान की ही पेएर स्पर्धा एक कांस्य पदक अपने नाम किया। साथ ही हिमांशी मलिक ने तीरंदाजी टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता।
कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कर रहे हैं कॉलेज का नाम रोशन
इस शानदार अवसर पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण व राजेंद्र देशवाल को बधाई दी। वहीं कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधक समिति का हर संभव प्रयास रहता है कि कॉलेज में विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Vastu : वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के कई बड़े फायदे, करते ही घर में होने लगती है धन की वृद्धि