खरखौदा। डॉ कमलराज दुआ व डॉ नरेश सचदेवा के नेतृत्व में खरखौदा के दुकानदार एसडीएम श्वेता सुहाग से मिले और उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एक ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा मालिकाना हक को लेकर चलाई गई स्कीम के तहत वर्ष 2023 में किराए की दुकानों की मलकियत अपने नाम करने के लिए अप्लाई किया था ,लेकिन लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अप्लाई के बाद पोर्टल बंद हो गया था। जिसके कारण उन्हें लाभ नहीं मिल पाया और अब वह लगातार नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वे अब लगातार दुकानों का किराया जमा करने आ रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार ने योजना चलाई थी कि जो दुकानदार नगर पालिका के किराएदार हैं उन्हें अब मालिक बनाया जाएगा। कलेक्टर रेट पर डिस्काउंट करके उनकी रजिस्ट्री कराई जाएगी और उनसे पैसे भरवाए जाएंगे । खरखौदा के दुकानदारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। दुकानदारों ने मांग की है कि जो पोर्टल पिछले काफी समय से बंद है, उसे खोला जाए ताकि उन्हें लाभ मिल सके। 18 केकेडी 1फोटो। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम श्वेता सुहाग को ज्ञापन देते दुकानदार