खड्गा कोर द्वारा भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को सम्मानित करने के लिए गत दिवस एक रैली आयोजन

0
256
Panipat News/Khadga Corps organized a rally last day to honor ex-servicemen and brave women
Panipat News/Khadga Corps organized a rally last day to honor ex-servicemen and brave women
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज में खड्गा कोर द्वारा भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को सम्मानित करने के लिए गत दिवस एक रैली आयोजन किया गया। रैली का आगाज ब्रिगेडियर राम नरेश, कमांडर 785 स्वतंत्र वायु रक्षा ब्रिगेड ने किया। रैली में पानीपत तथा कुरुक्षेत्र जिले से लगभग 1500  भूतपूर्व  सैनिकों तथा वीर नारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को सम्बोधित किया तथा समस्याओं को विस्तार से सुना तथा उनके निवारण के लिए विभिन्न विभागों से सम्बधित अधिकारियों से चर्चा की।

 

 

Panipat News/Khadga Corps organized a rally last day to honor ex-servicemen and brave women
Panipat News/Khadga Corps organized a rally last day to honor ex-servicemen and brave women

रैली के दौरान वीर नारियों को सम्मानित किया गया

भूतपूर्व सैेनिकों तथा वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए उपलब्ध विभिन्न लाभों के बारे में विभिन्न स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी गई। पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। रैली के दौरान वीर नारियों को सम्मानित किया गया एवं भूतपूर्व सैेनिकों तथा वीर नारियों के लिए दोपहर भोजन का विशेष रूप से प्रबंध किया गया। रैली के अंत में ब्रिगेडियर राम नरेश, कमांडर 785 स्वतंत्र वायु रक्षा ब्रिगेड ने वीर नारियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया।