बच्चियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर रखें : सुधा झा

0
311
Panipat News/Keep girls connected with the main stream of education: Sudha Jha
Panipat News/Keep girls connected with the main stream of education: Sudha Jha
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं बाल श्रम मुक्त क्षेत्र सर्वे मुहिम हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया, बाल अधिकार सुरक्षा समिति एवं चाइल्डलाइन पानीपत के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को किया गया, जिसके अंतर्गत बरसत रोड, ज्योति कॉलोनी, वधावा राम कॉलोनी एवं अन्य स्कूल, फैक्टरी, दुकानों में बच्चियों एवं बच्चों के अधिकार के बारे में बताया गया। हुमाना के ब्रिज कोर्स सेंटर पर चाइल्ड लाइन की टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

 

 

Panipat News/Keep girls connected with the main stream of education: Sudha Jha
Panipat News/Keep girls connected with the main stream of education: Sudha Jha

बच्चे एवं बच्ची को काम पर ना रखें

फैक्टरी में समिति सदस्य सुधा झा ने बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम निषेध एवं अन्य बाल अधिकार संरक्षण नियमों एवं सुविधाओं की जानकारी कामकाजी महिलाओं को दी, ताकि वह अपनी बच्चियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर रखें। बच्चियों की कम उम्र में शादी ना करें, बच्चियों के साथ हो रहे किसी भी शोषण की जानकारी संबंधित विभाग को दें। यदि किसी बच्ची को कोई समस्या है तो संस्था द्वारा उस बच्ची को मदद पहुंचाया जाएगा। जागरूकता अभियान के अंतर्गत फैक्टरी मालिकों एवं दुकानों में अनुरोध किया गया कि वह किसी भी बच्चे एवं बच्ची को काम पर ना रखें।
अभियान में प्रोजेक्ट संचालक रविंद्र कुमार, सतपाल चहल, सोमनाथ बिका, अनीता गुप्ता, संजू ,वास्ता दीपक, शाहिना, सीमा, सपना, अशोक, सुधा  एवं चाइल्ड लाइन से अमित एवं नितिन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: 5जी -रिलायंस जियो ने दिल्ली में छुआ 600 एमबीपीएस का आंकड़ा

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन