Kavad Seva Camp : कावड़ियों के लिए 10 जुलाई से 15 जुलाई तक कावड़ सेवा शिविर लगाया जाएगा

0
315
Panipat News-Kavad Seva Camp
Panipat News-Kavad Seva Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Kavad Seva Camp, पानीपत: रविवार को समाज सेवा संगठन की जनरल बॉडी की मीटिंग संगठन ऑफिस अग्रवाल मंडी में संपन्न हुई। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण ने बताया समाज सेवा संगठन की ओर से हर वर्ष की तरह जीटी रोड की फुटपाथ पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिवभक्त कावड़ियों के लिए 10 जुलाई से 15 जुलाई तक कावड़ सेवा शिविर लगाया जाएगा। शिविर में खाना-पीना, रहना, चिकित्सा सभी फ्री होगा। जैन ने बताया शिवभक्त कावड़िए गोमुख गंगोत्री हरिद्वार से जल लेकर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। शिवभक्त कावड़ियों के लिए हर वर्ष की तरह कांवड़ शिविर लगाया जाएगा व 15 जुलाई शिवरात्रि पर विशाल भंडारा लगाया जाएगा।इस मौके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, गंगा गुप्ता, अमित जैन, अंकित माटा, मोहित जैन, कैलाश जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।