आईबी पीजी कॉलेज में कौन बनेगा चैम्पियन प्रतियोगिता का आयोजन
Panipat News/Kaun Banega Champion competition organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट में बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कौन बनेगा चैम्पियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चो से करेंट अफेयर्स एवं कॉमर्स के सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता में 24 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया। उन्होंने बच्चो के प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो का हौसला बढ़ाते है और उनमे शिक्षण कौशल का विकास होता है।
प्रतियोगिता बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने में सहायक
कामर्स डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने में सहायक होती है व भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं मे कामयाब होने मे सहायक है। इस प्रतियोगिता मे सौरव ने चैंपियन बनकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय दीक्षा, प्रेम सागर व मोहित, विशाल ने तृतीय, इशिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो आंचल बत्रा ने किया।