Aaj Samaj (आज समाज),Kashyap Rajput Sabha,पानीपत : अग्रवाल भवन, उझा रोड, सेक्टर 24 में कश्यप राजपूत सभा कुरुक्षेत्र की ओर से शपथ एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।आयोजन में समाज सेवी आर डी कल्याण व महन्त योगी रघुनाथ ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मबीर कश्यप देहरा ने पुष्पगुच्छ व फूलमालाओं से पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। आयोजन में आये हुवे सभी उपस्थित जनों का ढोल नगाड़ों की थाप पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कश्यप राजपूत सभा से सुल्तान कश्यपव पूर्व सरपंच बाय बड़ौत ने महन्त योगी रघुनाथ को पुष्पगुच्छ, पगड़ी व पटका पहनाकर अभिनंदन किया।
- समाज में फैल रही बुराइयों को दूर कर स्वच्छ समाज का निर्माण करेंगे धर्मवीर कश्यप
धर्मबीर कश्यप देहरा को नियुक्ति पत्र देकर अभिनंदन किया
मुख्यातिथि आरडी कल्याण का स्वागत राजेन्द्र कश्यप घरौंडा व कुरुक्षेत्र धर्मशाला प्रधान ओमपाल का स्वागत खड़क सिंह कश्यप, राजबीर कश्यप का स्वागत सुशील कश्यप सरपंच सनोली कला ने पगड़ी व पटका पहना कर किया। इन अवसर पर प्रधान ओमपाल कश्यप व राजबीर कश्यप ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मबीर कश्यप देहरा को नियुक्ति पत्र देकर अभिनंदन किया।
2024 में हरियाणा में बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी
मुख्यातिथि आरडी कल्याण ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में हरियाणा दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। जनता के विश्वास से स्पष्ट है कि 2024 में हरियाणा में बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मबीर देहरा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान धर्मबीर देहरा ने कहा कि संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका वह ईमानदारी से निर्वहन कर समाज में फैल रही कुरीतियों, नशाखोरी एवं शिक्षा में पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कश्यप राजपूत सभा कुरुक्षेत्र के लिए प्रयासरत रहेंगे।
समाज के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र धर्मशाला से प्रधान ओमपाल कश्यप ने मंच के माध्यम से पानीपत जिला के समस्त कश्यप समाज को आमंत्रित करते हुए बताया कि इस वर्ष 43 वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक सम्मान समारोह 24 जून को कश्यप राजपूत भवन, कुरुक्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में बुजुर्गों, उत्कृष्ट पर्दशन करने वाले कश्यप समाज के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर उन्होंने मंच से सर्व कश्यप समाज को बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
युवाओं से आह्वान किया कि युवा नशे से दूर रहें
कश्यप राजपूत सभा समालखा से प्रधान सुल्तान कश्यप ने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि युवा नशे से दूर रहें व जो नशे का सेवन कर रहा है, उसे सही राह पर लाया जा सके, इसके लिए सभी प्रयास करें। उन्हें खेल गतिविधियों में भाग लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खेल में भागीदारी से नशा जैसे अवगुणों से बचा जा सकता है। उन्होंने युवाओं को समाज में नशाखोरी के खिलाफ संदेश फैलाने की भी सलाह दी। इस अवसर पर मंच संचालन गुलशन कश्यप व प्रजान मेहरा ने किया। इस अवसर पर रणधीर आट्टा, त्रिलोक जितगढ़, विक्की कश्यप, ठेकेदार रविंद्र उर्फ भोला, देवीदयाल कश्यप, गुरदीप कश्यप, नीरज कश्यप, सुशील कश्यप, रणबीर कश्यप, हरीश ज्ञानी, रामदिया कश्यप, विशाल कश्यप, सागर कश्यप, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।