करवाचौथ पति-पत्नी के आपसी प्रेम और समर्पण का महापर्व

0
263
Panipat News/Karvachauth is a festival of mutual love and dedication between husband and wife.
Panipat News/Karvachauth is a festival of mutual love and dedication between husband and wife.

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : करवाचौथ पति-पत्नी के आपसी प्रेम और समर्पण का महापर्व है। करवा चौथ के दिन बिना कुछ खाए-पिए निर्जला व्रत रखने का महत्व होता है। सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु, सुखी जीवन, सौभाग्य और समृद्धि की कामना के लिए दिनभर उपवास रखते हुए रात के समय चंद्रमा के दर्शन कर व्रत तोड़ती हैं। पानीपत में अपना पहला करवाचौथ मनाते राघव छाबड़ा व सृष्टि ए छाबड़ा।

 

 

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन