कंवर रविंद्र सैनी ने नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया

0
252
Panipat News/Kanwar Ravindra Saini represented Haryana in the international event held in New Delhi
Panipat News/Kanwar Ravindra Saini represented Haryana in the international event held in New Delhi
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज के अध्यक्ष एवं एम जे आर संस्थान के महाप्रबंधक कंवर रविंद्र सैनी ने नई दिल्ली में द ग्रैंड होटल में ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। भारत में वियतनाम के राजदूत फेम सांग चाउ को दुशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न देशों के राजदूत उपस्थित रहे। राजदूत ने कंवर रविंद्र सैनी को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। सैनी ने राजदूत का आभार प्रकट किया।