सड़क पर चारा ना डालकर गौवंश को हादसों से बचाएं

0
363
Panipat News/Kanha Gauvansh Rkasha Upchar evam kalyan sanstha
Panipat News/Kanha Gauvansh Rkasha Upchar evam kalyan sanstha
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था ने लोगों ने सड़क, चौराहों पर गौवंश के लिए चारा नहीं डालने की अपील की है। संस्था का कहना है कि चारा निश्चित स्थान पर ही डालें, ताकि गौवंश वाहनों की चपेट में आने से बच सके। संस्था के सदस्य प्रदीप भापरा ने कहा कि शहर में बेसहारा गौवंश की संख्या काफी अधिक है। लोग उनके लिए चारा सड़क पर डाल देते हैं। जिससे वाहनों की चपेट में आने से वो जख्मी हो जाते हैं। कई बार इसके चलते लगे जाम के कारण आमजन को भी परेशानी होती है। संस्था ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सड़क, डिवाईडर आदि पर चारा ना डालकर गौवंश को हादसे से तो बचा सकते हैं साथ ही शहर को भी स्वच्छ रख सकते हैं। जो हम सब की जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष