बेसहारा गौवंश के लिए हरा चारा खिलाने के लिए‌ 48 खोरों के बाद और नई 12 खोरे रखवाई

0
148
Panipat News/Kanha Cow Protection Treatment and Welfare Institute Samalkha Panipat
Panipat News/Kanha Cow Protection Treatment and Welfare Institute Samalkha Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा के सदस्यों ने बताया कि बेसहारा गौवंश के लिए हरा चारा खिलाने के लिए‌ 48 खोरों के बाद और नई 12 खोरे रखवाई। अब तक कुल 60 खोर रखवाई जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि यह खोरें शशिकांत इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट समालखा द्वारा लगाई गई हैं। गौभक्तों ने आमजन एस अपील करते हुए कहा कि हरा चारा बेसहारा गौवंश को जमीन पर ने खिलाएं, वहां पर कांच, नुकीले वस्तू गिरी रहती है। जिस कारण गौवंश के पेट में जाकर बिमारी होने का खतरा रहता है। हमारा प्रयास है कि हम जिस गांव में बेसहारा गोवंश के लिए खोरे रख रहे हैं। संस्था के सदस्यों ने शशिकांत कौशिक का आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की गौमाता से प्रार्थना की। इस अवसर सागर कश्यप, राहुल कश्यप, मंदीप भापरा, जगबीर सैनी भापरा, पीयूष पांचाल, अंकित उप्पल, संचित अरोड़ा, गौरव, भगवत वशिष्ठ, प्रदीप भापरा, आदि गौभक्त मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें –पीजी कॉलेज की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन

यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook