Aaj Samaj (आज समाज),Kanha Cow Protection Treatment and Welfare Institute Samalkha,पानीपत: यमुना नदी हथवाला में स्नान करने आए सैकड़ों लोगों की डूबने से जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले राकेश आर्य व उनकी टीम का शशिकांत कौशिक ने मान सम्मान कर हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा द्वारा गाय माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद नरेश कौशिक, प्रदीप भापरा, भगवत वशिष्ठ बिहौली, प्रमोद शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा भापरा आदि मौजूद रहे हैं।