Kamdhenu Upchar Sewa Samiti : कामधेनु उपचार सेवा समिति ने बांटे एक हजार कसोरे

0
362
Panipat News/Kamdhenu Upchar Sewa Samiti
Panipat News/Kamdhenu Upchar Sewa Samiti
Aaj Samaj (आज समाज),Kamdhenu Upchar Sewa Samiti, पानीपत : कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्यों ने आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड पर बेजुबान पशु पक्षियों को पानी की कमी से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए पानी की खोर और एक हजार कसोरे लोगों में निशुल्क बांटे। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए यह भी बताया गया कि इस खोर और कसोरे को को घर के बाहर या अपनी छतों पर पानी और दाना भरकर रखें, जिससे गलियों में घूम रहे बेजुबान पशु और आसमान में उड़ रहे पक्षियों को बिना परेशानी के जल मिल सके। इस मौके पर रणदीप आर्य सरपंच गांव सिवाह, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह और संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में और संस्था प्रधान राहुल गोयल और सभी संस्था के सदस्य मौजूद रहे। कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्यों के रूप में रिंकू आर्य, अमित दहिया, गौरव, मोहित, अमन, दीपक, दीपांशु, आकाश, तुषार, राकेश, परवीन, सूरज, साहिल, विकास, नवीन, रूबी, अनुराधा, प्रियंका, सोनम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें

यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना

Connect With Us: Twitter Facebook