Kamdhenu Upchar Sewa Samiti : कामधेनु उपचार सेवा समिति की टीम रविवार को बांटेगी मिट्टी के कसोरे

0
200
Panipat News/Kamdhenu Upchar Sewa Samiti
Panipat News/Kamdhenu Upchar Sewa Samiti
Aaj Samaj (आज समाज),Kamdhenu Upchar Sewa Samiti, पानीपत :  गर्मियों का मौसम आ चुका है और गर्मियों में मनुष्य और बेजुबान जीव जंतु सभी को पानी की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। इसी आवश्यकता को देखते हुए कामधेनु उपचार सेवा समिति की टीम गौवंशों के लिए पानी की खोर और पशु पक्षियों के लिए मिट्टी के कसोरे बांटने जा रही है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पानीपत के आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के बाहर जीटी रोड पर किया जाएगा। जिसका समय रविवार, 7 मई सुबह 10:00 बजे रहेगा। समिति सदस्यों ने बताया कि जगह जगह पर या घर की छतों पर, गेट के बाहर मिट्टी के कसोरे, खोर में चारा, पानी और पक्षियों के लिए दाने भरकर रख सकते हैं, जिससे पक्षियों और डॉग्स को पानी और भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकना ना पड़े।