पानीपत। जिला के गांव महमदपुर से सूचना मिली के किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 3 दिन पहले एक नंदी बैल के भाला मार दिया था और वह भाला बैल के अंदर ही रह गया था। सूचना मिलते ही कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर बैल को महमदपुर के नाले में पाया और लगभग 20 व्यक्तियों के घेराबंदी करके नाले से निकालकर गांव की तरफ लाया गया और 5 घंटे की कड़ी मेहनत और दौड़ भाग के बाद बैल को काबू करके पाया गया कि भाला लगभग 5 फुट लंबा और 10 इंच के आसपास बैल के अंदर अगले पैर के ऊपर शरीर में घुसा हुआ था। भाले निकालने के बाद बैल का इलाज डॉक्टर की सहायता से कर दिया गया है। कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्य के रूप में डॉ नितिन, एमएमदीपू, शिवम गाबा, मोहित, रामपाल, राकेश, अमित, संजय, काशी, रिंकु आर्य, वीरेंद्र, पवन आर्य मौजूद रहे।