कामधेनु उपचार सेवा समिति ने बैल के शरीर घुसे 5 फुट लंबे और 10 इंच मोटे भाले को निकाला 

0
222
Panipat News/Kamdhenu Upchar Seva Samiti took out a 5 foot long and 10 inch thick spear that entered the body of the bull
Panipat News/Kamdhenu Upchar Seva Samiti took out a 5 foot long and 10 inch thick spear that entered the body of the bull
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला के गांव महमदपुर से सूचना मिली के किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 3 दिन पहले एक नंदी बैल के भाला मार दिया था और वह भाला बैल के अंदर ही रह गया था। सूचना मिलते ही कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर बैल को महमदपुर के नाले में पाया और लगभग 20 व्यक्तियों के घेराबंदी करके नाले से निकालकर गांव की तरफ लाया गया और  5 घंटे की कड़ी मेहनत और दौड़ भाग के बाद बैल को काबू करके पाया गया कि भाला लगभग 5 फुट लंबा और 10 इंच के आसपास बैल के अंदर अगले पैर के ऊपर शरीर में घुसा हुआ था। भाले निकालने के बाद बैल का इलाज डॉक्टर की सहायता से कर दिया गया है। कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्य के रूप में डॉ नितिन, एमएमदीपू, शिवम गाबा, मोहित, रामपाल, राकेश, अमित, संजय, काशी, रिंकु आर्य, वीरेंद्र, पवन आर्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन