आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के तहसील कैंप में शुक्रवार रात कलयुगी बेटे ने अपने बूढ़े पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी। विडंबना की मामूली कहासुनी पर कलयुगी बेटा पिता को लाठियों से तब तक पीटता रहा जब तक उनकी जान नहीं निकल गई। इतना ही नहीं बेटे ने मां के साथ भी मारपीट की। सूत्रों के मुताबिक आरोपी के ही बेटे ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। वहीं बहन की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिता को जमीन पर गिरा कर डंडों से पीटा और उनकी हत्या कर दी

शिकायतकर्ता रमा रानी ने बताया कि वह जट्टा वाला चौतरा पटियाला पंजाब की रहने वाली है। उसके पिता मंगतराम वेद (65) पत्नी शारदा रानी, बेटे प्रेम कुमार उर्फ राजू व पोते भव्य के साथ पानीपत के तहसील कैंप के जवाहर नगर में शिवालय मंदिर में रहते हैं। रमा रानी ने बताया कि बीती रात भाई प्रेम कुमार ने किसी बात को लेकर पिता के साथ झगड़ा किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रेम ने पिता को जमीन पर गिरा कर डंडों से पीटा और उनकी हत्या कर दी। मां शारदा ने बचाव किया तो उसको भी डंडों से मारा। आरोपी के बेटे भव्य ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज के कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन